|वि० सं०|28 जनवरी 2013|
मधेपुरा में न्यायालय परिसर में एक महिला के द्वारा एक
अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मिली जानकारी में मुताबिक
पीड़ित अधिवक्ता एक केश में महिला के विरोधी पक्ष की ओर से थे.
घटना के
बाद अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. कई अधिवक्ताओं का कहना
था कि ऐसे में उन्हें काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
जिला
अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने भी इस घटना का पुरजोर विरोध किया और कानूनसम्मत आगे की
कार्यवाही करने की योजना बना रहे थे.
जिले में
अधिवक्ता की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व गत वर्ष
एक महिला के द्वारा विरोधी पक्ष के एक व्यक्ति की न्यायालय परिसर में ही पिटाई कर
दी गई थी जबकि हाल में ही मधेपुरा न्यायालय के एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई और उसके
बाद एक अन्य अधिवक्ता को भी धमकी दी गई थी.
महिला ने अधिवक्ता के साथ किया दुर्व्यवहार: घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2014
Rating:

No comments: