|आरिफ आलम|19 दिसंबर 2013|
अभी दो दिन पहले जहाँ जिला मुख्यालय के एक स्कूल में
पोशाक राशि व छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ को अंजाम दिया
था, वहीं कल चौसा में भी छात्रों ने पोशाक राशि न मिलने पर जमकर बवाल काटा. राजकीय
बुनियादी स्कूल अरजपुर के छात्रों ने हेडमास्टर के खिलाफ जमकर नारे लगाए तथा
चौसा-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया.
जबकि
प्रधानाध्यापक महेश कुमार झा का कहना था कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75%से अधिक
थी, उन्हें नियम के तहत पोशाक राशि दे दी गई है.
बाद में
कई ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रहे छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया.
अब चौसा में भी छात्रों ने किया सडक जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 19, 2013
Rating:
No comments: