|एमटी रिपोर्टर|01 नवम्बर 2013|
क्लासरूम में हुई दो लड़कियों में जबरदस्त मारपीट में
क्लास के कई छुद्र मानसिकता के लड़के किलकारियां मारते दिख रहे हैं. पिटी जा रही
लड़की को एक दूसरी लड़की ने बचाने का थोड़ा प्रयास किया पर सफल न हो सकी. लड़कों ने
मारपीट का दृश्य अपने कैमरे में कैद करने भी प्रयास किया.
इंटरनेट
पर आजकल यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें क्लासरूम में अन्य लड़के-लड़कियों की
मौजूदगी में ही दो लड़कियां आपस में बुरी तरह भिड गई और एक ने दूसरे का बाल पकड़ कर
मारा तो दूसरी भी पहली को कुछ थप्पड़ रसीद कर दी.
आप भी देखें इस वीडियो को, यहाँ क्लिक करें.
दो लड़कियों की मारपीट, किलकारियां मारते लड़के: वीडियो हुआ वायरल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2013
Rating:
No comments: