मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक
अदालत में आज कुल 1493 मामलों का निष्पादन किया गया. हालांकि इस बड़े आयोजन के लिए
विभिन्न प्रकृति के कुल 4311 केशों की पहचान की गई थी. सुलहनीय आपराधिक मुक़दमे के
147, मोटर दुर्घटना से सम्बंधित 3, वैवाहिक वाद के 7, बैंक ऋण तथा अन्य सिविल
वादों के 323, रेवेन्यू के 797, मनरेगा से सम्बंधित 188 तथा टेलीफोन से सम्बंधित
28 मामलों का निष्पादन आज की उपलब्धि रही जिसके लिए मधेपुरा व्यवहार न्यायालय और
डीआरडीए भवन में आधा दर्जन से अधिक बेंच बनाये गए थे.
इससे
पूर्व आज सुबह 9.15 बजे दिल्ली के हुए उद्घाटन समारोह को वेबकास्टिंग के जरिये
मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के जिला जज अरूण कुमार समेत न्यायालय के तमाम न्यायिक
पदाधिकारियों ने देखा.
न्यायालय
परिसर में सुबह से ही आपसी समझौता के आधार पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. जिला जज इस
राष्ट्रीय लोक अदालत में आज दिन भर घूम-घूम कर प्रगति की समीक्षा करते रहे.
[News Title: National Lok Adalat in Madhepura]
[News Title: National Lok Adalat in Madhepura]
राष्ट्रीय लोक अदालत में एक दिन में 1493 केस निष्पादित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 23, 2013
Rating:
No comments: