|मुरारी कुमार सिंह|29 नवंबर 2013|
मधेपुरा में बीती रात एक महिला की हत्या कर दी गई.
आशंका है कि हत्या से पूर्व महिला के साथ रेप हुआ है. घटना मधेपुरा थाना के श्रीपुर-तुनियाही
के पास की है. आज सुबह जब आसपास के लोगों को एक झाड़ी में एक महिला की लाश होने की
खबर मिली तो लोग वहाँ जमा होने लगे. पहले पहुंचे लोगों के मुताबिक लाश नग्नावस्था
में थी और देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या से पूर्व दुष्कर्म को अंजाम दिया गया
है.
सूचना
मिलते ही पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. महिला की उम्र 22 साल के आसपास
की लग रही है और उसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. लाश की पहचान के लिए प्रयास किये
जा रहे हैं ताकि हत्या के कारणों को जानने का आधार मिल सके. कहा ये भी जा रहा है
कि महिला दोनों पैर से पोलियोग्रस्त थी.
[News Title: Murder after rape in Madhepura ?]
[News Title: Murder after rape in Madhepura ?]
मधेपुरा में रेप के बाद गला रेतकर हत्या ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2013
Rating:
must be punis as hard no one can imagin
ReplyDelete