|वि.सं.|30 नवंबर 2013|
बात कहाँ से उठी, कोई नहीं जानता पर विरोधी हैं कि
इस बात को लेकर कॉंग्रेस का मजाक बना रहे हैं. उनका कहना है कि दुनियां की सबसे
बड़ी सर्च इंजन गूगल झूठ नहीं बोलता. दावा ये है कि आप गूगल में ‘Most corrupt party in the World’ टाइप कीजिये और देखिए कि गूगल इसका क्या जवाब देता है.
इसके जवाब में गूगल में सबसे ऊपर ‘इंडियन नेशनल कॉंग्रेस’ का नाम आ जाता है.
कॉंग्रेस
विरोधियों का यहाँ तक कहना है कि आदमी क्या निर्जीव मशीन भी अब जान गई है कि भारत की
कॉंग्रेस पार्टी दुनियां की सबसे भ्रष्ट पार्टी है.
जांच के
तौर पर हमने भी ट्राई किया तो परिणाम आरोप के मुताबिक ही मिले. प्रिंट स्क्रीन साथ
है.
गूगल ने कहा कॉंग्रेस दुनियां की सबसे भ्रष्ट पार्टी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 30, 2013
Rating:
No comments: