|राजीव रंजन|29 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा के बुधमा में आज एक मिनी ट्रक को रोककर
रंगदारी मांगने के प्रयास में दो युवकों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और
लप्पर-थप्पड़ से उन दोनों की पिटाई कर डाली. बाद में पुलिस ने स्थानीय लोगों की
सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के
बारे में पीड़ित ड्राइवर कमाल किशोर यादव ने बताया कि इन युवकों ने उनके ट्रक को
ओवरटेक कर अपनी मोटरसाइकिल उसके आगे लगा दी और उसे पीटने लगे. ड्राइवर ने कहा कि
दोनों उनसे दस हजार रूपये भी मांगने लगे. पर तबतक में लोगों की भीड़ वहाँ लग गई.
बाद में
मौके पर पुलिस पहुँच गई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ले गई.
ट्रक वाले से रंगदारी मांगते दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2013
Rating:
No comments: