|राजीव रंजन|18 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा प्रखंड के सबैला गाँव के पास सड़क के किनारे
भारी मात्रा में सील-पैक दवाइयाँ मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. दवाइयों के
सीसी और बोतलों को देखने से प्रतीत होता था कि ये दवाइयाँ एक्सपायर्ड कर गई हैं.
ग्रामीणों
की मानें तो आज दिन में ही एक मिनी ट्रक से इन दवाइयों को फेंका गया है. इन
दवाइयों के बारे में लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. अधिकाँश लोगों का मानना
था कि ये नकली दवाइयां हो सकती हैं जिनका प्रयोग धड़ल्ले से इलाके में चिकित्सक की
मिलीभगत से की जा रही है और एक्सपायर्ड के बाद कहीं ये मौत का सामान न बन जाएँ
इसलिए इन्हें फेंक दिया गया है.
सड़क के किनारे फेंकी गई बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाइयाँ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2013
Rating:
No comments: