दुर्गापूजा: कीजिए दर्शन मधेपुरा की मूर्तियों और पंडालों के

|नि.सं.|12 अक्टूबर 2013|
दुर्गापूजा की धूम ने पूरे जिले का माहौल पूरी तरह से भक्तिपूर्ण बना दिया है. लोगों की भीड़ मंदिरों और बने भव्य पंडालों के इर्दगिर्द उमर रहा है. मूर्तियां सजीव हैं. मानो अब कुछ बोलने वाली हों. आस्था के रस में डूबे लोग माँ से अपने, अपने परिवार और समाज के लिए दुआएं मांग रहे हैं.
      जो लोग मधेपुरा में हैं उन्हें निश्चित तौर पर एक बार मूर्तियां और पंडाल बनाने वाले कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए पूजा स्थल तक आना चाहिए और जो भक्त बाहर हैं उन्हें भी अब इन मूर्तियों और पंडालों की सजावट देखने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है. मधेपुरा टाइम्स के कैमरे की नजर से देखें इन मूर्तियों और पंडालों को:





(ऊपर से नीचे: 1. पंडाल- बंगला स्कूल  दुर्गा स्थान 2. मूर्ति- बंगला स्कूल दुर्गास्थान 3. पंडाल- बड़ी दुर्गा स्थान 4. मूर्ति- बड़ी दुर्गा स्थान 5. पंडाल- स्टेशन परिसर 6. मूर्ति- स्टेशन परिसर)
दुर्गापूजा: कीजिए दर्शन मधेपुरा की मूर्तियों और पंडालों के दुर्गापूजा: कीजिए दर्शन मधेपुरा की मूर्तियों और पंडालों के Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 12, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.