पूर्णिया मरंगा थाना अन्तरगत इंडस्ट्रीयल एरिया में गैस से भरा ट्रक जा रहा था। इसी बिच एक छोटी
गाड़ी से पास लेने के क्रम में ऊपर से लटक रही बिजली के तार से ट्रक टकरा गया जिससे चिंगारी निकली और ट्रक में आग लग गयी। मौके पर मरंगा थाना के गस्ती दल की नजर पड़ी और थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने अग्निशामक दस्ता को इसकी जानकारी दी। अग्निशामक दस्ता तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाने में
सफलता हासिल की और बड़ी घटना होने से पूर्णियां बच गया। अगर गैस से भरे
हुए सिलिंडरों में आग लग जाती
और फटता तो बहुत बड़ी तबाही
हो
सकती थी। यह इंडस्ट्रीयल एरिया है लिहाजा गाड़ियों का आना जाना लगा ही रहता है मगर बिजली की तार इस
तरह से लटका रहना हमेशा हादसे को आमंत्रित करता रहता है। इसलिए इस एरिया में लगी बिजली की तार ऊँचा किया जाना चाहिए ताकि कोई बड़ी
घटना न हो ।
पूर्णियां में गैस से भरे ट्रक में लगी आग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 07, 2013
Rating:

No comments: