अपने समुदाय में शिक्षा का अलख जगायेगी मधेपुरा की अरजुमन प्रवीण

|संवाददाता|06 जुलाई 2013|
मधेपुरा वार्ड नं. 11 की अरजुमन प्रवीण इन दिनों काफी खुश और उत्साहित है. उसकी खुशी का कारण इस बार की इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में उसकी उम्मीद से बड़ी सफलता है. अरजुमन प्रवीण ने 390 अंक लाकर मधेपुरा के टॉपर्स के शुमार होकर सबको दिखा दिया है कि यदि मेहनत करने की लगन हो तो किसी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.
      अरजुमन की सफलता इस बात को लेकर भी है कि अपने समुदाय में उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला है. कहती है अपने समुदाय में मैं शिक्षा का अलख जगाऊँगी. मैं ये भी दिखाना चाहती हूँ कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है. अपनी सफलता का श्रेय अरजुमन अपनी माँ और अपने पिता को देते हुए बताती है कि दोनों ने उसे पढ़ाई के प्रति हमेशा से प्रोत्साहित किया.
      अरजुमन का सपना डॉक्टर बन कर मधेपुरा के लोगों की सेवा करना है.
अपने समुदाय में शिक्षा का अलख जगायेगी मधेपुरा की अरजुमन प्रवीण अपने समुदाय में शिक्षा का अलख जगायेगी मधेपुरा की अरजुमन प्रवीण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 06, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.