|संतोष भारतीय|07 जुलाई 2013|
शुक्रवार की रात सहरसा के फरसाहा निवासी बौकू शर्मा
के पुत्र राकेश शर्मा के लिए सबसे भयानक रात साबित हुई जब मधेपुरा प्रखंड के सबैला
से कुछ दूर आगे वह दुर्घटना का शिकार हो गया.
मोटरसायकिल
सवार राकेश शर्मा के साथ बैजनाथपुर का मदन शर्मा था और जब मोटरसायकिल (बिना नंबर
के सीडी डाउन) एक ट्रक (BR 11
G 3897) से
टकराई तो मोटरसाइकिल के तो परखच्चे उड़े ही, राकेश शर्मा का सर भी कई टुकड़ों में
होकर सड़क पर बिखर गया. दूसरा सवार मदन शर्मा भी बुरी तरह घायल हो गया.
लोगों
ने ट्रक को तो तुरंत ही खदेड़ कर काबू में कर लिया पर राकेश शर्मा के दुर्घटनाग्रस्त सर के सड़क पर बिखरे टुकड़े को
देखने की हिम्मत लोग जुटा नहीं पा रहे थे.
भयानक हादसा: सर के टुकड़े होकर बिखर गए सड़क पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2013
Rating:

No comments: