|मुरारी कुमार सिंह|23 जुलाई
2013|
जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय जीवन
सदन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक
अहम बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंटू यादव ने की. कार्यकर्ताओं
को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 आपकी चौखट पर खड़ा है, जिसके लिए हम सबों को कमर कसने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में बतौर
मुख्य अतिथि प्रदेष मंत्री दिलीप सिंह ने तमाम पंचायत अध्यक्षों से बारी बारी से प्रत्येक
पंचायत का सांगठिनक जायजा लेकर उस पर गहन विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं की हौसला
अफजाई करते हुए संगठन हित में कई महत्वपूर्ण कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने आगे कहा
कि बिहार में 65% युवा हैं. उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 27 अक्टूबर को पटना में भाई
मोदी जी की सभा में कम से कम 60% युवा जरूर भाग लें. भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष
अरविन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित करवाया। जिलाध्यक्ष भाजपा
अनिल कुमार ने कहा कि युवा ही देश और भाजपा की पूंजी
है और इसी ताकत के बल पर देश नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व को प्राप्त करेगा. पूर्व
जिलाध्यक्ष अरविन्द्र अकेला ने मधेपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं के राह में आने वाली
विभिन्न कठिनाईयों से माननीय प्रदेश मंत्री को अवगत कराया साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह
बढ़ाया. भाजयुमों के जिला संगठन प्रभारी राजकुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि आज सम्पूर्ण
भारतवर्ष बड़ा ही आशावान होकर नरेन्द्र मोदी की बाट जोह रहा है. क्षेत्रीय प्रभारी
नलिन जायसवाल ने कहा कि यूपीए का लगातार अवमूल्यन होना कॉंग्रेसी सरकार की नाकामी के
स्पष्ट प्रमाण है. जिला महामंत्री जटाशंकर कुमार ने कहा कि आगामी 27 अक्टूबर को पटना
में होने वाले नरेन्द्र मोदी की सभा में मधेपुरा के युवाओं की भागीदारी सबसे बेहतर
होगी. भाजयुमों के जिलाध्यक्ष मंटू यादव, जिला महामंत्री जटाषंकर कुमार, चन्दन सिंह,
जिला उपाध्यक्ष अंकेष यदुवंषी, अमित आनंद, जिला मंत्री संजय साह, रणवीर जी, पप्पु जी,
जिला मंत्री विक्की कुमार साह, अमिताभ भगत, मनोज भगत, सुबोध कुमार, संजीव कुमार आर्य,
राकेश सिंह, विकास कुमार सिंह, रविन्द्र
कुमार सिंह, ब्रजेष कुमार निराला आदि लोग उपस्थित थे.
देश नरेंद्र मोदी की बाट जोह रहा है: भाजयुमो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 23, 2013
Rating:
No comments: