पटना के बाद कोसी प्रमंडल में मधेपुरा जिला मुख्यालय
के जयपालपट्टी चौक पर एलआईसी ऑफिस के सामने पहला विज्ञापन संस्थान ‘माँ एडवरटाइजिंग एजेंसी’ का उदघाटन 30 जून को होगा. उक्त
आशय की जानकारी देते हुए संसथान के प्रोप्राइटर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अब से
पहले कोसी के लोग फ्लैक्स प्रिंटिंग, होर्डिंग बोर्ड, बैकलिट, कलर पोस्टर, वीडियो
शो समेत दर्जनों इस तरह के कार्य के लिए पटना या कोलकाता
जाते थे. लेकिन अब
मधेपुरा में भी लाखों की लागत से इस तरह के निर्माण की मशीन लगाई गई है जो लोगों
की परेशानी, समय और खर्च को स्वत: कम कर देगा.

विस्तार
से जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसी भी कंपनी का हॉउस टू हॉउस
एडवरटाइजिंग एवं गवर्नमेंट मटेरियल सप्लाई सहित डिजायनिंग का सारा काम ये संसथान
करेगी.
मधेपुरा में खुला कोसी का पहला एडवरटाइजिंग एजेंसी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 29, 2013
Rating:

No comments: