जिला मुख्यालय के वार्ड नं.17 लक्ष्मीपुर मोहल्ला
में चल रहे भागवत कथा को सुनने उमड़ी भीड़ ये बता रही है कि धर्म में लोगों की आस्था
कम नहीं होने वाली.
17 जून से 23 जून तक चलने वाली इस भागवत कथा का आज तीसरा दिन
था और वृन्दावन से आए रामशरण जी महाराज को सुनने पूरे मधेपुरा की सैकड़ों महिलाएं
जमा थी. लक्ष्मीपुर के श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी परिसर में चल रहे इस भागवत
कथा में जमा पुरुष और महिलाएं सदगुरु महाराज के शिष्य रामशरण महाराज की वंदना पर
झूमते नजर आ रहे हैं.
प्रतिदिन
दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक चलने वाले इस श्री श्री 1008 श्री मद् भागवत कथा
सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजक श्री लक्ष्मी नारायण सेवा समिति मधेपुरा हैं. भागवत
कथा के दौरान रोज निकलने वाली झांकियां भी लोगों का मन मोह रही है.
भागवत कथा: भक्ति रस में डूबे महिलाएं-पुरुष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 19, 2013
Rating:
No comments: