जिले में पंचायती राज का हाल: पंचायत भवन बना गोहाल

|ए.सं.| 29 मई 2013|
पंचायती राज बोले तो लूट का राज. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती शासन क्या पैदा हुआ गाँव से जुडे बेरोजगार दबंगों और अपराधी प्रवृति के लोगों को मानो रोजगार मिल गया हो. दलाल प्रवृति भी विकसित हुई और आम लोग कभी खास न बन सके.
      जिले के गम्हरिया प्रखंड के सिंगियोन पंचायत में करीब एक दशक पहले बना पंचायत भवन आज बदहाली के आंसू रो रहा है. पंचायत से सम्बंधित कोई काम या कार्यक्रम तो इस भवन में होने से रहा, आज कई वर्षों से इसे हथिया कर इसमें भूसा रखा जा रहा है. मुखिया जी या अन्य पंचायत के सदस्यों को कल्याणकारी योजनाओं से फुर्सत तो है नहीं कि यहाँ कोई बैठक आदि करावें. ऐसे में इस पंचायत का विकास क्या हो रहा होगा, ये समझ से परे नहीं है.
      सिंगियोन जिले का अकेला ऐसा पंचायत नहीं है. उजले पैंट-शर्ट-जूते और चमचमाती मुखिया जी की बोलेरो-स्कॉर्पियो जिले में पंचायती राज में लूट की दास्तान कह रही है.
जिले में पंचायती राज का हाल: पंचायत भवन बना गोहाल जिले में पंचायती राज का हाल: पंचायत भवन बना गोहाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 29, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.