गत सप्ताह में जिले में बिजली की स्थिति में थोड़ा
सुधार दिख रहा है. अब पहले की तरह दिन-दिन भर बिजली रानी गायब नहीं रहा करती है.
गर्मी बढ़ने के साथ जहाँ मधेपुरा के लोगों में बिजली नहीं रहने का खौफ सताने लगता
था, इस बार कमोबेश लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. कारण इनदिनों कभी कभी मधेपुरा को 7
मेगावाट तक बिजली मिल जाती है जबकि पहले ये 5 मेगावाट से अधिक नहीं था.
लोग तो
यह भी उम्मीद लगाकर खुश दिख रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही सिंहेश्वर
का पॉवर ग्रिड काम करने लगेगा और तब मधेपुरा में भी 22 घंटे बिजली रहने लगेगी.
हालाँकि बिजली विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से इसपर कुछ भी कहने से परहेज ही कर
रहे हैं.
पर जिले
में बीएसएनएल की सेवा बदहाल है. खासकर अजीबोगरीब हरकत करने वाले बीएसएनएल की
ब्रॉडबैंड सेवा उपभोक्ताओं के साथ आँख-मिचौली करती नजर आती है. कभी तो यह दिनभर
ग्राहकों को निराश करती है.
कई
लोगों का तो मानना है कि मधेपुरा में सबकुछ कभी ठीक रह ही नहीं सकता.
बिजली की स्थिति में सुधार तो ब्रॉडबैंड हुआ बदहाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 26, 2013
Rating:

No comments: