जिले में चारों तरफ रामनवमी की धूम है. आज सुबह से
रामभक्तों में रामनवमी को लेकर ख़ासा उत्साह दिख रहा है. जिला मुख्यालय के सभी
हनुमान मंदिरों में जहाँ रामभक्तों की बड़ी भीड़ सुबह से ही देखी गई वहीं आज रामनवमी
के अवसर पर महिलाओं ने भी जमकर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर कई
श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के नाम मंदिरों में ‘ध्वज’ भी अर्पित किया और भगवान में अपनी आस्था व्यक्त की.
रामभक्तों के घरों और दुकानों पर भी केसरिया रंग के ध्वज लहराते दिख रहे हैं.
शहर में
सुबह से ही शोभा यात्रा की तैयारी में भक्त युवक व्यस्त दिखे. पिछले पहर निकली गई
विभिन्न शोभा यात्रा शहर का मुख्य आकर्षण रहा. लोगों की बड़ी भीड़ इस शोभा यात्राओं
को देखने सड़क के किनारे जमा रहा.

इस अवसर
पर कई दुकानदारों ने नया खाता का भी शुभारंभ किया. कुल मिलकर जिले में रामनवमी का
त्यौहार हर्षोल्लास से भरपूर रहा.
पारंपरिक हथियारों के साथ निकाली शोभा यात्रा: जयश्रीराम से गूंजा शहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 19, 2013
Rating:

No comments: