|वि० सं०|26 मार्च 2013|
होली का खुमार जिले के लोगों पर चढ़ गया है. बाजार
में जहाँ रंगों, टोपियों और मुखौटों की बिक्री चरम पर है वहीँ शहर की दुकानों में
भोजपुरी गानों की बहार है. कल की तैयारी को लेकर मस्त युवकों ने जहाँ शराब का
स्टॉक करना शुरू कर दिया वहीँ कहीं-कहीं जोगीरा गाकर भी लोग मस्ती कर रहे हैं.
शराब के नशे में गाये जा रहे जोगीरा जाहिर तौर पर अश्लील शक्ल लिए हुए हैं. पर वे
शायद इस बात को जानते हैं कि होली में सब माफ है.
चोली-चुनरी
के गीतों के बीच जहाँ मधेपुरा में अधिकाँश लोग कल यानी बुधवार को ही होली मनाने की
तैयारी कर चुके हैं वहीँ कुछ लोग अलग पतरा के हिसाब से गुरूवार को होली मनाने की
बात कह रहे हैं. जो भी हो, हम अपने पाठकों को इस मौके पर गाये जा रहे जोगीरा की एक
झलक वीडियो के माध्यम से सुना रहे हैं जिसे सुनकर आप भी ये सोच सकते हैं कि जब
आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा. यहाँ
क्लिक करें.
होली का चढ़ा खुमार: सरा..रा..रा..रा..
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2013
Rating:


No comments: