मधेपुरा के एक किसान परिवार की होनहार बेटी रचना
भारतीय ने बिहार के सचिवालय सहायक की परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर एक बार फिर
से जिले और सूबे में बेटियों के बढते कदम को मजबूती दी है. पिछले ही माह के अंत
में सचिवालय सहायक की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी और कल बुधवार को जब इसका
अंतिम परिणाम प्रकाशित हुआ जिसमें रचना भारतीय का नाम सफल उम्मीदवारों में ऊपर था.
महिलाओं के वर्ग में रचना भारतीय को पूरे बिहार में 7 वां रैंक मिला और कुल सफल
उम्मीदवारों की सूची में रंक था 577वां.
अपनी इस
सफलता का श्रेय रचना अपने पिता शंभू शरण भारतीय और अपनी माँ को देते हुए मधेपुरा
टाइम्स से कहती है कि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपके कदम भले जमीन पर हो मगर लक्ष्य हमेशा ऊँचा होना चाहिए और उसी के अनुसार मेहनत भी होनी चाहिए. एकाग्रचित्त और लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कड़ी
मेहनत करने वालों की सफलता
को कोई नही रोक सकता. सफलता और अच्छे व्यक्तित्व को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए रचना मधेपुरा
टाइम्स को बताती है कि अगर व्यक्तित्व अच्छा नही है तो सफलता बेमतलब हो जाती है.
हम अपने
पाठकों को ये बता दें कि कविता लिखने की शौकीन रचना भारतीय की कई कवितायें मधेपुरा
टाइम्स तथा मधेपुरा टुडे पर प्रकाशित हो चुकी है. हाल में ही आपदा विभाग के स्लोगन
प्रतियोगिता में सर्वोत्तम स्लोगन लिखने का श्रेय भी रचना की झोली में ही गया था.
सफलता की अभिव्यक्ति आज रचना इन दो पंक्तियों के माध्यम से करती है:
"एक जज़्बा, एक कोशिश, एक समर्पण का नाम सफलता है,
मेहनत के जो राही हैं, अपना लक्ष्य उन्ही को मिलता है ।"
(राकेश सिंह की रिपोर्ट)
मधेपुरा की रचना ने सचिवालय सहायक परीक्षा में लहराया परचम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2013
Rating:
congrats didi........
ReplyDeleteसबसे पहले बहुत बहुत बधाई ........और हम आपके यू पी एस सी के लिए इंतजार कर रहे हैं .....भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपको,,,,,,,,,,,
ReplyDeleteसबसे पहले बहुत बहुत बधाई ........और हम आपके यू पी एस सी के लिए इंतजार कर रहे हैं .....भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपको,,,,,,,,,,,
ReplyDelete