कर्पूरी स्थल पर कई दिनों से पड़ा मरा कुत्ता, कर्पूरी के चेले हैं गुम

वि० सं०/03/12/2012
जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक का नाम अब तो बदल ही देना चाहिए. जननायक कर्पूरी ठाकुर का स्मारक यहाँ बनने से रहा जो पहले था वो भी टूट कर खत्म हो चुका है. जेसीबी मशीन के धक्का से अर्धनिर्मित स्मारक टूटने के बाद जब संवेदनशील लोगों ने प्रदर्शन किया था तो तत्कालीन जिला प्रशासन ने इसे दुबारा जल्द बनवा देने का आश्वासन दिया था. पर सुशासन में आश्वासन कब पूरे होंगे कोई नहीं जानता.
            अब हालात ये हैं कि कभी इस बिखरे स्मारक स्थल के चबूतरे पर भिखारी आश्रय लेते हैं और कभी पियक्कड़. इधर तो कई दिनों से कर्पूरी स्थल पर एक कुत्ता मरा पड़ा है पर इसे हटाने वाला कोई नहीं है. कर्पूरी के तथाकथित चेले भी जिले का पारा लुढकने के बाद घरों में दुबक चुके हैं.
कर्पूरी स्थल पर कई दिनों से पड़ा मरा कुत्ता, कर्पूरी के चेले हैं गुम कर्पूरी स्थल पर कई दिनों से पड़ा मरा कुत्ता, कर्पूरी के चेले हैं गुम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 03, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.