मेगा लोक अदालत में निष्पादित हुए 497 वाद

 संवाददाता/26/11/2012
जिला के व्यवहार न्यायालय में आयोजित कल के मेगा लोक अदालत में 497 मामलों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर सिविल, क्रिमिनल तथा रेवेन्यू मामलों के निष्पादन हेतु दो अलग-अलग बेंच बनाये गए जिसमें एक बेंच में अपर सत्र न्यायाधीश योगेश नारायण सिंह और सब जज वेद प्रकाश सिंह तथा दूसरे बेंच में अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी तरह के मामलों को देखा. इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश योगेश नारायण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में लोक अदालत और भी सशक्त होकर उभरेगी.
            कल के इस मेगा लोक अदालत में दाखिल खारिज से सम्बंधित 442 मामले तथा 55 छोटे आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया. दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन के समय कई प्रखंड के अंचलाधिकारी तथा न्यायालय कर्मी गुलाब प्रसाद यादव, राज कुमार, पवन कुमार मंडल आदि भी उपस्थित थे.
मेगा लोक अदालत में निष्पादित हुए 497 वाद मेगा लोक अदालत में निष्पादित हुए 497 वाद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.