मुर्दे ने अंगूठे का निशान देकर उठाया पैसा

संवाददाता/10 अगस्त 2012
मधेपुरा प्रखंड के मुरहो पंचायत में घोटाले का एक अनोखा मामला सामने आया है.मनरेगा योजना में मुरहो में बड़े पैमाने पर घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है.यहाँ तक कि एक मजदूर बिशेश्वर राम के पासबुक से इस वर्ष भी राशि का उठाव कर लेने की सूचना है, जबकि बिशेश्वर राम की मृत्यु पिछले साल ही हो चुकी है.बताते हैं कि उक्त मृतक मजदूर के नाम का पैसा अंगूठे का निशान देकर उठा लिया गया है जिसे रोजगार रोजगार सेवक, पीओ और पोस्टमास्टर की मिलीभगत से अंजाम दिया गया.
   वैसे तो मनरेगा कम से बिहार में लूट की सबसे मुनाफेदार योजना बनकर रह चुकी है पर मधेपुरा जिले में इसकी कुछ और ही बात है. सूत्रों का मानना है कि जिले में मनरेगा में घोटाले को अंजाम देने वालों का चैनल इतना इतना जबूत है कि अधिकारियों का बड़ा वर्ग भी अपने हिस्से को पाने के लिए ठेकेदारों और इंजीनियरों पर दवाब बनाये रखते हैं.ऐसे में जिले का विकास भगवान भरोसे होकर रह गया है.
मुर्दे ने अंगूठे का निशान देकर उठाया पैसा मुर्दे ने अंगूठे का निशान देकर उठाया पैसा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.