भोजन के अधिकार के लिए वामदलों ने दिया धरना

आरिफ आलम/25 जुलाई 2012
एपीएल-बीपीएल का भेद समाप्त सबको भोजन का अधिकार देने के मुद्दे पर आज वामदलों ने संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय चौसा के समक्ष धरना दिया.इनकी मांगें थी कि एपीएल तथा बीपीएल का भेद समाप्त कर सबके लिए जनवितरण प्रणाली की सुविधा हो.केन्द्र सरकार द्वारा तैयार भोजन का अधिकार विधेयक वापस हो.प्रत्येक परिवार को अधिकतम दो रूपये प्रतिकिलो की दर से प्रतिमाह 35 किलो खाद्यान्न दिया जाय.योजना आयोग द्वारा तैयार गरीबी का बोगस आकलन रद्द किया जाय.बिहार में वास्तविक गरीबों की सही सूची प्रकाशित की जाय.जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगे.
   प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा केन्द्र सरकार पर गरीबों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.धरना से कार्यालय का काम प्रभावित रहा.धरना में प्रमुख रूप से भाकपा के गणेश सिंह, अम्बिका मंडल, संतोष पासवान,अंचल मंत्री, सीपीएम के जिला पार्षद बिन्देश्वरी, कॉमरेड अमरेन्द्र सिंह, पूर्व अंचल मंत्री, सीपीआई, कॉमरेड सचिंद्र महतो, राज्य नेता, सीपीआई, कॉमरेड श्याम सुन्दर शर्मा, कॉमरेड नारायण मंडल, छतरी पासवान आदि ने भाग लिया.
भोजन के अधिकार के लिए वामदलों ने दिया धरना भोजन के अधिकार के लिए वामदलों ने दिया धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.