मधेपुरा में दलाल संस्कृति बुरी तरह हावी है ये बात पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी जनता दरबार में कही थी.और अब मधेपुरा में दलालों के निशाने पर स्वयं सहायता समूह भी आ गयी हैं.लीला स्वयं सहायता समूह मुरहो की एक महिला सदस्या का फर्जी हस्ताक्षर बना कर दलालों ने एक लाख सैंतालीस हजार रूपये बैंक से उड़ा लिए.पीड़ित महिला अब पैसे के लिए अधिकारियों और बैंक के चक्कर लगा रही है.जब ये महिला बैंक जाती हैं तो इन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया जाता है.कहा जाता है कि खाते में पैसे ही नहीं है.जिलाधिकारी से मिलने पर इन महिलाओं को आश्वासन मिला है और जिलाधिकारी ने कहा है कि जांच कर एफआईआर करवाएंगे.
सरकारी योजनाएं तो जिले में दलालों के मकड़जाल में बुरी तरह फंसी हुई है ही,अब स्वयं सहायता समूह को भी निशाने पर ले लेने से तो ऐसा हुई लगता है कि जिले में तब तक दलाली सिस्टम खत्म नहीं होने वाली है जब तक अधिकारी इस पर गंभीर नहीं होंगे.
दलालों के निशाने पर अब स्वयं सहायता समूह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 22, 2012
Rating:

No comments: