मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव: एक नजर

संजय कुमार/१३ मई २०१२
मुरलीगंज नगर पंचायत में कुल 15 सीटों के लिए 56  उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.
   वार्ड नं०.1 से सर्जन सिद्धि, रामजी साह, कौशल कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, मो० रईस व किशोर मुखिया.
   वार्ड नं.2 से पुष्पा मिश्रा, राधा देवी, हीरा देवी तथा मनोरमा देवी.
   वार्ड नं.3 से जमीला खातून, शहना खातून.
   वार्ड नं.4 से आशा देवी, यास्मीन खातून तथा कंचन माला.
   वार्ड नं.5 से ललिता आनन्द, वीणा देवी, मधुलता देवी, कंचन कुमारी तथा अनीता देवी.
   वार्ड नं.6 से अंजना देवी तथा रतन साह.
   वार्ड नं.7 से अनीता देवी तथा उषा देवी.
   वार्ड नं.8 से प्रभात कुमार पाल, विकास आनंद, विजय कुमार तथा रामविलास यादव.
   वार्ड नं.9 से अरूण कुमार जायसवाल तथा संजय भगत.
   वार्ड नं.10 से बबन कुमार बबलू, सुनील कुमार, शिवनंदन मंडल, चंदू कुमार तथा राजीव कुमार रंजन.
   वार्ड नं.11 से सीमा देवी, पूनम देवी, अंजू देवी, उषा देवी, गंगा देवी तथा सुनीता देवी.
   वार्ड नं.12 से सिमरन यादव, विमला देवी तथा कुमारी रीता.
   वार्ड नं.13 से शैलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, रूपेश कुमार तथा बैजनाथ साह.
   वार्ड नं.14 से श्वेत कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, शशि देवी तथा विजय कुमार सिंह.
   वार्ड नं.15 से बबलू रजक, लालन रजक, दयानंद रजक तथा चिचन ऋषिदेव.
             मुरलीगंज नगर पंचायात से कुल मिलाकर 28 महिलायें अपने-अपने वार्ड से भाग्य की आजमाईश कर रही हैं.वार्ड नं.12 की प्रत्याशी सिमरन यादव का कहना है कि हम मतदाताओं से विकास की बातें करते हैं और पिछले पांच वर्षों के विकास की समीक्षा कर उन्हें अपनी भूल सुधारने एवं सही निर्णय लेने को कहते हैं.वार्ड नं.13  के निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि हमने अपने वार्ड में बिजली, पेयजल एवं सड़क जैसी मूलभूत समस्या, जो वर्षों से लंबित था, को अपने प्रयास से पूरा करवाया.वार्ड नं.13 में सामुदायिक भवन का निर्माण अपने अथक प्रयास से करवाया.
       जबकि वार्ड नं.12 के मतदाता प्रशांत यादव कहते हैं कि जनता बेवकूफ हैं और नेता महान क्योंकि जनता पैसे और दारू की लालच में अपना बहुमूल्य वोट बेच डालती है.
     के.पी. महाविद्यालय के गणित विभाग के प्राध्यापक तथा इतिहास विभाग के अवकाशप्राप्त प्राध्यापक प्रो० नगेन्द्र प्रसाद यादव मतदाताओं के बीच जाकर उनमें जागरूकता और अपने वोट के मूल्य को पहचानने एवं अन्ना हजारे की बातों को मतदाताओं के बीच रखते हैं.
   वार्ड नं.8 के प्रत्याशी विजय कुमार का कहना है कि कहीं जातीय समीकरण काम कर रहा है तो कहीं पैसे का जोर.और शायद प्रशासन इन चीजों को नजरअंदाज कर रही है.जो भी हो, चुनावी गतिविधियां जोरों पर है.
मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव: एक नजर मुरलीगंज नगर पंचायत चुनाव: एक नजर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 13, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. dear public,

    Again you have a great chance to select one of the best social worker as well as such candidate who have leadership quality, whom you ask and forcee and suggest something for development of your WARD, CITY AND COLONEY.

    I hope you people are know better to all candidate very much.....

    KOI V CANDIDATE ESA NAHI CHUNE JO SIRF ELECTION LADNE OR ELECTION KE LIE AAPKE WARD ME AAYE HAI,
    USE CHUNE JO HUMESA AAPKE SATH AND AAPKE LIE OR AAPKE WARD KA HO......


    THANK AND WISH YOU ALL THE BEST TO ALL PUBLIC....


    NITESH KUMAR NIRAL
    FOUNDER
    YOVA JANKALAYAN SAMITY
    MURLIGANJ.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.