संवाददाता/१७ अप्रैल २०१२
शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने फिर
युवती के गर्भवती हो जाने पर धोखा देकर शादी से मुकर जाने का ये मधेपुरा के महिला
थाना में दर्ज होने वाला पहला मामला है.जिले के श्रीनगर थाना के गोपीपुर गाँव की
इस घटना से गाँव के लोग किंकर्तव्यविमूढ़ हैं.घटना के बारे में बताया जाता है कि
गाँव की बेबी(बदला नाम) अपनी नई चचेरी भाभी गुड़िया से मिलने पड़ोस में गयी तो भाभी
का भाई राजीव जो सुपौल जिले के जदिया थानान्तर्गत राजगंज का रहने वाला है, से उसकी
पहली मुलाक़ात हुई थी.राजीव ने बेबी से शादी करने का प्रस्ताव रखा था और बात भी
चलाई थी.इसी वर्ष के ५ जनवरी के उस दिन को बेबी नहीं भूलती है जब राजीव ने बेबी से
कहा था कि आज से तुम मेरी पत्नी हो.झांसे में आ चुकी बेबी ने उसके बाद अपना सबकुछ
राजीव को समर्पित कर दिया.बेबी को जब अपने गर्भवती होने का पता चला तो उसने इसी
माह राजीव को जल्द शादी करने को कहा.पर अब राजीव मुकर गया.लाचार बेबी ने जब अपने
परिवार वालों को सारी बात बताया जो घर के लोग राजीव के घर राजगंज गए जहाँ से राजीव
गायब मिला और उसके परिवार वाले ने शादी से इनकार कर दिया.
न्याय की
उम्मीद में बेबी ने क़ानून का दरवाजा खटखटाया है.न्यायालय में बेबी ने कहा कि वह
उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना चुके राजीव के साथ ही शादी करना चाहती है.मामले में
फिलहाल संलिप्तता की आरोपी भाभी गुड़िया को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है,पर
राजीव की गिरफ्तारी अब तक न हो पाने से बेबी को जल्द न्याय मिल पाना संदेहास्पद
लगता है.
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,युवती हुई गर्भवती
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 17, 2012
Rating:
No comments: