उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ नियोजन मेला में

 संवाददाता/२७ जनवरी २०१२
जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय हाई स्कूल में आज की उमड़ी भीड़ ये बताने के लिए काफी थी कि जिले में बेरोजगारी का क्या आलम है? सामने मुख्य मार्ग दिन भर जाम की स्थिति से गुजरा तो अंदर मैदान में बेरोजगारों की आखों में थी नौकरी पाने की ललक.ये मौका था जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का जो श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अतर्गत जिला नियोजनालय, मधेपुरा के द्वारा आयोजित किया गया था.मौके पर मौजूद मेला प्रभारी-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस नियोजन मेले में कुल ग्यारह कम्पनियाँ बेरोजगारों को नौकरी देने आई है.आज पांच हजार से ज्यादा बेरोजगारों के यहाँ जमा होने कि उम्मीद है जबकि करीब दो हजार को आज ही नौकरी मिल जायेगी.कुछ का बायो-डाटा लेकर कम्पनियाँ चली जायेगी और बाद में उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर उन्हें सूचित करेगी.
   पर बहुत से लोगों की राय इस मेले पर कुछ और ही है.मैदान में दूसरे के लिए फॉर्म भर रहे एक युवक प्रिंस ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि आई हुई कंपनियों में से शायद ही कोई अच्छी कंपनी है.ये ट्रेनिंग देने के नाम पर कुछ राशि भी वसूल करते हैं और बहुत ही कम वेतन पर खूब काम लेते हैं.एक अन्य युवक ने कहा कि ये भीड़ बिहार में भूखमरी की स्थिति को दर्शाता है.बेरोजगारों को कैसी भी नौकरी चाहिए.
उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ नियोजन मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ नियोजन मेला में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.