ये बात अधिकाँश लोगों को मालूम है कि अपराधी जेल से कम और कोर्ट में पेशी के दौरान ज्यादा भागा करते हैं.कोर्ट के हाजत में,जहाँ कैदियों को रखा जाता है,वहां की सुरक्षा काफी अहम है.पर तस्वीर में देखिये ड्यूटी पर तैनात सिपाही क्या कर रहे हैं.एक हाथ में हाथ डालकर बतिया रहे हैं तो दूसरे बगल के मचान पर आराम फरमा रहे हैं.ऐसे में क्या सुरक्षा भगवान भरोसे नहीं रह जाती है. मधेपुरा पुलिस के इन कर्तव्यनिष्ठ सिपाहियों के बारे में हम तो कुछ नहीं कहेंगे.आपको कुछ कहना है क्या????
फोटो फीचर: देखिये कोर्ट हाजत की सुरक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 12, 2012
Rating:

No comments: