पब्लिक शौचालयों पर दबंगों का कब्ज़ा

संवाददाता/०७ अक्टूबर २०११
जिले के कई पब्लिक शौचालय दबंगों के कब्जे में अपना अस्तित्व खो बैठे हैं.जिला प्रशासन स्वच्छता अभियान के प्रति कितना गंभीर है इसकी एक बानगी जिला मुख्यालय स्थित जगजीवन पथ में नजर आता है.जगजीवन पथ में कुछ साल पहले प्रशासन ने आम लोगों के लिए चार शौचालय तथा एक स्नान घर बनवाया था.मंशा साफ़ सुथरी थी कि आसपास के लोग खुले में शौच के लिए न जाएँ.पर अब यह पूरा का पूरा दबंगों के कब्जे में आ गया है और प्रशासन इसे दबंगों के हाथ से निकलवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है.जिला समाहरणालय से कुछ ही दूरी पर स्थित इन शौचालयों के कमरों में अब जलावन तथा अन्य सामान रख लिए गए हैं और स्नान घर में इसे कब्ज़ा करने वाला व्यक्ति आराम से सोता है.अगल-बगल के लोग बताते हैं कि इसे मदन नामक एक व्यक्ति ने हथिया लिया है और हम लोगों को फिर से शौच के लिए किसी झाड़ के पिछवारे शरण लेना पड़ता है.ये बताते हैं कि इनके डर हमलोग कुछ नहीं बोलते हैं.जान बचेगी तो खुले आकाश के नीचे भी शौच कर लिया करेंगे.यानी यहाँ के लोगों पर पक्के घर के शौचालय में जाना चार दिनों की चांदनी, फिर अंधेरी रात वाली साबित होकर रह गयी.
पब्लिक शौचालयों पर दबंगों का कब्ज़ा पब्लिक शौचालयों पर दबंगों का कब्ज़ा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. Sir, kya main mt k news ko apne fb page par share kar sakta hu. Agar ha to kaise

    ReplyDelete
  2. Sir, kya main mt k news ko apne fb page par share kar sakta hu. Agar ha to kaise

    ReplyDelete

Powered by Blogger.