सड़क को बनाया सवारी स्टैंड: लोग परेशान,अधिकारी बेपरवाह

समाहरणालय के सामने फंसी गाडियां
राकेश सिंह/२९ जुलाई २०११
समाहरणालय के ठीक सामने का रोड आजकल ड्राइवर और खलासियों का अड्डा बन चुका है.विभिन्न प्रकार की बड़ी और छोटी गाडियां बस स्टैंड की बजाय सड़क पर ही खड़ी मिलती है और पैसेंजर यहीं से बैठकर गंतव्य स्थान की ओर जाते हैं.नतीजा ये है कि आम लोगों को पैदल या निजी वाहनों से इस सड़क से गुजरने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कभी-कभी तो जाम इस कदर लग जाता है कि जरूरतमंदों को यहाँ से निकलने के लिए लंबे समय का इन्तजार करना पड़ता है.और ये जाम लगभग समाहरणालय के गेट तक लगा रहता है. हैरत की बात तो ये है कि जिला प्रशासन के आला

खाली बस स्टैंड
अधिकारीगण भी यहाँ से रोज ही गुजरते हैं,पर लगता है कि उन्हें लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है.यहाँ खड़ी गाड़ियों की चिल्ल-पों अधिकारियों के कान तक नहीं पहुँचती और इन सवारियों की वजह से अक्सर लगा जाम उन्हें नजर नही आता.दूसरी तरफ गाड़ी खड़ी करने तथा बुकिंग के उद्देश्य से बने बस स्टैंड का एक बड़ा सा हिस्सा लगभग हमेशा खाली देखा जा सकता है.इस सम्बन्ध में एक ऑटो के ड्राइवर का कहना है कि जब बस वाले गाड़ी स्टैंड में नहीं लगाते हैं तो हमें क्यों दोष दे रहे हैं?हम कम पूंजी के लोग हैं,स्टैंड में सवारी
मिलेगी नहीं,यहाँ सड़क पर गाड़ी जल्द भर जाती है.उधर बस वाले का कहना है कि हमें मना नही किया गया है इसलिए सब जायज है. चलिए हम भी मान लेते हैं,जहाँ प्रशासन ही अंधी और बहरी हो जाए वहां लोगों की परेशानी तो जायज ही मानी जा सकती है.
सड़क को बनाया सवारी स्टैंड: लोग परेशान,अधिकारी बेपरवाह सड़क को बनाया सवारी स्टैंड: लोग परेशान,अधिकारी बेपरवाह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.