होली का रंग चढ़ा लोगों पर , मस्ती में डूबा मधेपुरा

 रूद्र नारायण यादव/२० मार्च २०११
वैसे तो शहरों में होली आज मनाया जा रहा है पर होली का खुमार दो दिन पहले से ही जिले के लोगों पर पूरी तरह से चढ गया.रंग-अबीर और नाच-गाने से पूरा माहौल होलीमय हो गया है.कई जगह लोग पूर्व  से ही होली खेलते नजर आने लगे.नाच-गानों के समारोह का आयोजन हुआ तो बड़े क्या,बच्चे भी इसमें कूद पड़े और होली का मजा लेने में नही चूके.इस अवसर पर गाये जाने वाले जोगीरा का आनंद बच्चे-बूढ़े सभी लेते हुए दिखे.कल रंग-अबीर की बिक्री चरम पर रही और इस बार का आकर्षण विभिन्न प्रकार की टोपियां और

मुखौटे हैं जिनसे बाजार पटा हुआ है.आज होली में मद्देनजर जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किये हैं.वहीं दूसरी ओर शहर के प्रबुद्धजनों ने भी सौहार्दपूर्ण होली मनाने का अनुरोध किया है.इस अवसर पर लोगों से  शराब पीकर हंगामा न करने का आग्रह किया गया है.दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे लोगों को आगाह किया है
कि वे रंग में भंग न डालें.हालांकि आज मौसम के कुछ सर्द हो जाने के कारण अभी सुबह में लोग होली खेलने में असहज महसूस कर रहे हैं,पर अभी दिन बाक़ी है और वैसे भी होली का रंग लोगों पर इस कदर चढ चुका है कि मौसम की परवाह लोगों को कहाँ है.
      जिले के विभिन्न गाँव में कल ही होली खेले जाने के समाचार प्राप्त हुए है जिसमे कहीं से कोई अप्रिय वारदात की खबर नही है. 
होली का रंग चढ़ा लोगों पर , मस्ती में डूबा मधेपुरा होली का रंग चढ़ा लोगों पर , मस्ती में डूबा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 20, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. HAPPY HOLI TO ALL THE MEMBERS OF MADHEPURA TIMES AND IT`S VISITORS.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.