रूद्र नारायण यादव/१४ अक्टूबर २०१०
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान शायद ये पहला मौका था जब लोगों की भारी नाराजगी नीतीश कुमार और शरद यादव को झेलनी पड़ी.दरअसल मधेपुरा में रासबिहारी हाई स्कूल के मैदान में नीतीश और शरद की संयुक्त चुनावी सभा बुधवार को ५ बजे शाम में निर्धारित थी.लोगों का हुजूम चार बजे से ही मैदान में आना शुरू हो
गया.समय हुआ नेता-द्वय नही आये.खबर मिलती रही कि दोनों अब पहुँच रहे हैं,तब पहुँच रहे हैं.लोगों का धैर्य जबाव देने लगा.नीतीश और शरद आखिर पहुंचे सात बजे शाम में.बस क्या था? कुछ लोगों का गुस्सा जा पहुंचा सातवें आसमान पर.
उन्होंने नेता-द्वय का स्वागत चप्पलें दिखाकर करनी शुरू कर दीं.किसी तरह अन्य लोगों और प्रशासन के लोगों द्वारा उन्हें शांत किया गया.माना ये भी जा रहा है कि ये चप्पलें दिखाना विरोधी पार्टी के कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित था जो चुनावी सभा को डिस्टर्ब करना चाह रहे थे.जो भी हो,इनकी मंशा कामयाब नही हुई और नीतीश-शरद का भाषण भारी भीड़ सुनती रही.
गया.समय हुआ नेता-द्वय नही आये.खबर मिलती रही कि दोनों अब पहुँच रहे हैं,तब पहुँच रहे हैं.लोगों का धैर्य जबाव देने लगा.नीतीश और शरद आखिर पहुंचे सात बजे शाम में.बस क्या था? कुछ लोगों का गुस्सा जा पहुंचा सातवें आसमान पर.

नीतीश-शरद की सभा में दिखाये गए चप्पल
Reviewed by Rakesh Singh
on
October 14, 2010
Rating:

No comments: