रूद्र नारायण यादव/०९ मई २०१०
मालूम हो की मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत गांव में दबंगों का खौफ अब भी बरक़रार है.इसी गांव के पंकज कुमार नामक एक व्यक्ति पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पहुच कर गुहार लगा रहे हैं कि अपराधियों के चंगुल से उनके घर-मकान, जमीन-जायदाद को मुक्त कराया जाये.असल में इसी गांव के एक आपराधिक गिरोह के सरगना ने इनके भाई ,पिता माँ समेत परिवार के कई सदस्यों की हत्या कर घर मकान जमीन जायदाद हड़प लिया है और शेष बचे परिजनों को तेरह वर्ष पूर्व घर से भगा दिया है.जिसके चलते पंकज अपने बाल बच्चे के साथ दूसरे जिले में भटक रहे हैं.इनका कहना है कि अगर मैं अपने घर पर परिवार के साथ जाऊँगा तो हमें भी जान से मार देगा.पीड़ित पंकज ने एस०पी० से आग्रह किया हैं कि उन्हें पुलिस के सहारे घर पर भिजवाया जाय और अपराधी के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाय.एस०पी० वऋण कुमार सिन्हा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया.देखना है कि तेरह वर्षों से बेघर पंकज को सुशासन सरकार कब तक न्याय दिला पाती है.
मधेपुरा में दबंगों का दबदबा.सुशासन सरकार में भी छिटपुट लोगों पर अपराधी दिखा रहे हैं अपने रौब.बार-बार अधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी नहीं सुनते अधिकारी.घर छोड़ कर तेरह वर्षों से भागे हैं.कई ग्रामीण.जब जब अपने घर पर लौटे लोग तो अपराधियों ने उन्हें मौत के घाट उतार कर कब्ज़ा जमाए रखा उनके घरों पर.अपने घर से बेगाने लोग मुख्यमंत्री से लेकर सम्बंधित क्षेत्र के थानेदार तक के जनता दरबार में चक्कर लगा रहे हैं.
एसपी से फ़रियाद करते पंकज
मालूम हो की मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत गांव में दबंगों का खौफ अब भी बरक़रार है.इसी गांव के पंकज कुमार नामक एक व्यक्ति पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पहुच कर गुहार लगा रहे हैं कि अपराधियों के चंगुल से उनके घर-मकान, जमीन-जायदाद को मुक्त कराया जाये.असल में इसी गांव के एक आपराधिक गिरोह के सरगना ने इनके भाई ,पिता माँ समेत परिवार के कई सदस्यों की हत्या कर घर मकान जमीन जायदाद हड़प लिया है और शेष बचे परिजनों को तेरह वर्ष पूर्व घर से भगा दिया है.जिसके चलते पंकज अपने बाल बच्चे के साथ दूसरे जिले में भटक रहे हैं.इनका कहना है कि अगर मैं अपने घर पर परिवार के साथ जाऊँगा तो हमें भी जान से मार देगा.पीड़ित पंकज ने एस०पी० से आग्रह किया हैं कि उन्हें पुलिस के सहारे घर पर भिजवाया जाय और अपराधी के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाय.एस०पी० वऋण कुमार सिन्हा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया.देखना है कि तेरह वर्षों से बेघर पंकज को सुशासन सरकार कब तक न्याय दिला पाती है.
सुशासन को तमाचा-दबंगों का कहर जारी
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 09, 2010
Rating:
No comments: