रूद्र नारायण यादव/1 अप्रैल 2010
पिछले महीने मधेपुरा के स्टेडियम में आयोजित भारत स्वाभिमान अभियान के तहत योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश से काले धन की अर्थव्यवस्था समाप्त हो,तब देश का आर्थिक विकास मुश्किल नहीं होगा.
बीमारी,बुराई और भ्रष्टाचार को मिटा कर ही देश का विकास संभव है,जिसके लिए उन्होंने अभियान चलने की भी बात कही.बिहार का विकास होने पर यहाँ के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी,और उन्हें अपमान का घूँट नहीं पीना पड़ेगा. भ्रष्टाचारियों को मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा की योग से बीमारी दूर होती है और मन शांत होता है जिससे नक्सलवाद और अपराध की तरफ से लोगों का ध्यान हटेगा.
इससे सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भ्रष्टाचारियों को मृत्युदंड हो : बाबा रामदेव
Reviewed by Rakesh Singh
on
April 01, 2010
Rating:
No comments: