शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया छ: शिक्षकों को

 |मुरारी कुमार सिंह|05 सितम्बर 2013|
शिक्षक दिवस पर जहाँ पूरे जिले में छात्रों द्वारा अपने पसंदीदा शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, वहीं मधेपुरा जिला प्रशासन ने भी छ: शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया है.
      जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित एक समारोह में इन शिक्षकों को शौल व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सम्मानित किये शिक्षक हैं, मुरलीगंज के रतनपट्टी, भेलाही के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार भारती, आलमनगर के सोनामुखी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण चौधरी, मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक स्वर्णकार, केशव कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती विभा कुमारी, मुरहो उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामयादी प्रसाद तथा पारसमणि उच्च विद्यालय बभनी के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण झा.
      सम्मान समारोह के इस अवसर पर मंच जिलाधिकारी के अलावे जिला शिक्षा अधीक्षक मिलिंद कुमार सिन्हा, रिटायर्ड शिक्षक परमेश्वरी प्रसाद यादव, एसएनपीएम हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा० शान्ति यादव समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया छ: शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन ने सम्मानित किया छ: शिक्षकों को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.