अद्भुत रही मधेपुरा में गणतंत्र दिवस की झांकियां

(26 जनवरी 2013)
इस बार मधेपुरा के गणतंत्र दिवस की खास बात जिला मुख्यालय स्थित बी. एन. मंडल स्टेडियम में जिले के सभी बड़े पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदर्शित की गई झांकियां रहीं. विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निकाली गई अद्भुत झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्काउट गाइड की भारत माता हो या शराबी को सबक सिखाती पुलिस और रोते-बिलखते शराबियों के बच्चे, स्वास्थ्य केन्द्र की झांकी, आंगनबाड़ी, बिटिया बचाओ, आपदा विभाग, लड़कियों के आगे बढ़ने की बात या फिर होली क्रॉस स्कूल के भारतीय जवानों की झांकी सबको देखकर मानो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की आँखें ठहर सी गई.
      झांकियों को बनाने में कलाकारों ने बहुत ज्यादा मिहनत की थी इसमें कोई शक नहीं. हरेक झांकी पर दर्शकों की तालियाँ बजती रही और बाद में तो दर्शक मैदान में अपने लिए बनी सीमाओं को लांघकर झांकियों को करीब से देखने आ गए. हो भी क्यों न? झांकियां थी ही अद्भुत...अद्भुतम....अद्भुतास...
(वि० सं०)
अद्भुत रही मधेपुरा में गणतंत्र दिवस की झांकियां अद्भुत रही मधेपुरा में गणतंत्र दिवस की झांकियां Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.