ऊपर से टॉप फाइव, नीचे से टॉप फाइव

राकेश सिंह/19 मई २०१२
हालांकि मधेपुरा नगर परिषद् के सभी वार्डों में मतदाताओं की संख्यां अलग-अलग है,फिर भी यदि ज्यादा और कम मिले मतों की बात करें तो नगर परिषद् क्षेत्र में कई प्रत्याशियों ने इतने अधिक मत प्राप्त किये कि विरोधियों के हौसले पस्त हो गए.वहीं कुछ प्रत्याशी इतने फिसड्डी साबित हुए कि अब दुबारा खड़े होने की शायद ही उनमे हिम्मत बची हो.आइये देखें कौन रहे ऊपर से टॉप फाइव, नीचे से टॉप फाइव ?
सबसे ज्यादा मत पाने वाले:
  1. दिनेश ऋषिदेव-वार्ड नं.21-721 मत
  2. अनीता श्रीवास्तव-वार्ड नं.20-720 मत
  3. कुमारी विनीता भारती-वार्ड नं.02-670 मत
  4. संगीता देवी-वार्ड नं.20-517 मत (हालांकि इन्हें सफलता नहीं मिली)
  5. दुखा महतो-वार्ड नं.01-491 मत.
सबसे कम मत पाने वाले:
  1. प्रदीप कुमार-वार्ड नं.23-08 मत
  2. भास्कर भूषण-वार्ड नं.18-09 मत
  3. मनोज कुमार रंजन-वार्ड नं.13-13 मत
  4. रेणु देवी-वार्ड नं.07-15 मत
  5. कंचन देवी-वार्ड नं.4-21 मत.
ऊपर से टॉप फाइव, नीचे से टॉप फाइव ऊपर से टॉप फाइव, नीचे से टॉप फाइव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 19, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.