पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पुरैनी मुख्यालय के सहनी चौक स्थित हिंदुस्तान मार्बल पहुंचे और बीते दिनों अपराधियों के द्वारा मार्बल व्यवसायी निरंजन साह को जान मारने की नीयत से गोली चला दी थी जिसमें गोली निरंजन साह को लगने के बजाय उनकी 13 वर्षीय पुत्री पार्वती को लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई.
इधर शनिवार को पहुंचे सांसद पप्पू यादव ने पार्वती के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.
घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार में अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है.अपराधी चंद पैसे या सूखे नशे के लिए इंसानों को इंसान ना समझ कर मारते जा रहे हैं, पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. अपराधियों का खाकी और खादी से गठजोड़ है और उन्हें संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने मामले की जांच कर अपराधियों को सजा देने और एसआईटी गठन करने की मांग की और घटना के बाबत आला अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बात कही.
तत्पश्चात पप्पू यादव पुरैनी के अपने कार्यकर्ता संजय झा के आवास पर पंहुचे और बीते दिनों हुई संजय झा की माँ के निधन उपरांत उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया.
मौके पर शहादत परदेशी, रामचंद्र पंडित, राजेश रौशन, यशार्थ सिंह, लड्डू यादव, अब्बास रही, दुर्गा यादव, नीतिश राणा, रितेश रंजन, पप्पू आलम, बजरंग भगत, मुखिया मोहम्मद वाजिद, दिनेश शर्मा, सुनील सिंह, रणवीर कुमार, जितेन्द्र कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.

No comments: