थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जय कुमार यादव पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी कुख्यात अपराधी भोला यादव और अन्य के साथ मिलकर मछहा में बन रहे बालिका छात्रावास में मजदूरों को धमकाया, अवैध रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर मजदूरों को डराने के लिए गोली चलाई. पुलिस ने बाद में भोला यादव के घर से बालिका छात्रावास से रंगदारी में ली गई सामग्री और एक देसी मास्केट बरामद किया था. इसी मामले में शंकरपुर थाना कांड संख्या 215/24 दर्ज किया गया था.
जय कुमार यादव को भतनी थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. उस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. वहीं रामपुर लाही पंचायत के बरियाही महाराजी टोला निवासी 16 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ सुमित सौरभ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 26, 2025
Rating:


No comments: