इस बावत लड़की की माँ द्वारा परमानन्दपुर थान में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही आरोपी युवक शिवनंदन कुमार सहित उनके परिजन के तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना 24 अप्रैल की रात्रि का बताया गया है. लड़की के सभी परिजन खाना खाकर सो गए थे. जब 25 अप्रैल की सुबह जगे तो लड़की गायब थी. खोजबीन करने लगे तो पता चला कि पड़ोसी शिवनंदन कुमार शादी के नियत से बहला फुसला कर मेरी बेटी को भगाकर ले गया.
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़का और लड़की दोनों को गणेशी शर्मा के घर से बरामद कर थाना लाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की और शिवनंदन कुमार दोनों के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चांदनी कुमारी की शादी उनके परिजन ने कहीं दूसरे जगह सेट कर दिया था. जिसको लेकर लड़की 25 अप्रैल को शिवनंदन के घर चली गई. सुबह में भनक लगते ही गांव का माहौल गरम हो गया. जिसको लेकर पंचायत बिठाया गया. पंचायत में बात नहीं बनने के कारण थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बरामद लड़की व लड़का को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर धारा 183 के तहत बयान दर्ज करवाने हेतु पुलिस अभिरक्षा में मधेपुरा न्यायालय भेजा गया है. वहीं मेडिकल जांच भी करवायी गयी.

No comments: