ई . प्रणव प्रकाश ने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दिन-रात एक कर कॉलेज के हर विभाग को नैक के मापदंड के अनुरूप अपडेट किया था। उन्होंने ने कहा कि हमारी नैतिक और व्यवहारिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब कॉलेज को न केवल नैक के प्लस ग्रेड के लिए कार्य करना है। बल्कि बीएनएमयू के विकास में भी अपनी भूमिका निभानी है।साथ ही क्षेत्र के अभिभावकों एवं पूर्ववर्ती छात्रों के प्रति आभार जताया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनलोगों के मेहनत का फल है कि अब आदर्श महाविद्यालय में विभिन्न विभागों में पढ़ रहे छात्र तथा उनके अभिभावक अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे कि राष्ट्रीय मानक के कॉलेज में पढ़ रहे हैं।
महाविद्यालय नेक ग्रेडेड पर सचिव ई. प्रणव प्रकाश ने कुलपति प्रो. डॉ. बिमलेन्दु शेखर झा, का आभार व्यक्त किया है साथ ही कुलसचिव डॉ विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा, सहित अन्य पदाधिकारियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन के बदोलत ही महाविद्यालय को नेक द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ.
मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अरूण कुमार,अध्यक्ष प्रो. श्यामल किशोर यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, कोर्डिनेटर डॉ. अनन्त कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि- प्रो. विजेन्द्र नारायण यादव, नोडल पदाधिकारी प्रो. किशोर कुमार, वर्सर- प्रो. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. विजेन्द्र कुमार यादव, प्रो. नन्दकिशोर कुमार, प्रो. धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

No comments: