एसपी संदीप सिंह ने किया शंकरपुर थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मंगलवार को एसपी संदीप सिंह ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शंकरपुर थाना का निरीक्षण किया। थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी अभिलेखों की गहन जांच की। जांच में कुछ खामियां मिलीं। एसपी ने थानाध्यक्ष रौशन कुमार को तुरंत सुधार का निर्देश दिया।

एसपी ने लंबित मामलों के फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया। कहा, गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करें। अनुसंधान में तेजी लाने को भी कहा। एसपी ने निर्देश दिया कि समय-समय पर टीम बनाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाएं। शराब माफियाओं पर भी सख्ती बरतने को कहा।

औचक निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी वर्दी में सजग दिखे। इस दौरान थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, उत्तम मंडल, दिनेश, मिथिलेश, नागेन्द्र कुमार सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसपी संदीप सिंह ने किया शंकरपुर थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश एसपी संदीप सिंह ने किया शंकरपुर थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 29, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.