बैंक मित्र डेजी कुमारी ने बताया कि उन्हें बैंक के अंदर से निकाल दिया गया। उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती। इसी को लेकर सभी जीविका दीदियां सुबह बैंक खुलने से पहले पहुंचीं और ताला जड़ दिया। बैंक के सभी कर्मचारी करीब एक घंटे तक बाहर खड़े रहे।
सूचना मिलते ही कुमारखंड थाना से एसआई अतुल कुमार राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जीविका दीदियों से बात की। काफी समझाने के बाद ताला खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी और मौके पर पहुंचे जीविका बीपीएम मनोज कुमार ने बीएम अभय कुमार दीप से बातचीत की।
बीएम ने कहा कि बैंक मित्र डेजी कुमारी का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं रहता। जीविका दीदियां भी ऋण की वसूली में सहयोग नहीं करतीं। काम में लापरवाही बरतती हैं। इस पर बीपीएम मनोज कुमार ने दोनों पक्षों को समझाया। कहा कि दोनों तरफ से सहयोग होगा, तभी काम सही से चलेगा।
बातचीत के बाद बीएम ने आश्वासन दिया कि जीविका दीदियों का काम किया जाएगा। इसके बाद मामला शांत हुआ और बैंक का कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो सका।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: