इस दौरान आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही, अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला, राजकीय केशव कन्या उच्च विद्यालय एवं रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए 24 परीक्षार्थी पकड़े गए। इनमें आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही से 15 एवं अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला से 9 परीक्षार्थी शामिल थे। सभी परीक्षार्थियों को तत्काल प्रभाव से परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया।
कर्तव्य में लापरवाही पर 13 शिक्षक निलंबित : परीक्षा में कदाचार रोकने में लापरवाही बरतने के कारण 13 शिक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला के 8 और आरपीएम इंटर कॉलेज तुनियाही के 5 शिक्षक शामिल हैं। इन सभी पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी और निष्पक्ष परीक्षा संचालन के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 01, 2025
Rating:


No comments: