"नकल माफिया का समंदर बने बिहार में नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी है यह आंदोलन": अनिता

राज्यव्यापी आह्वान पर युवा छात्र महागठबंधन मधेपुरा के तत्वावधान में पेपर लीक, शिक्षा का गिरता स्तर, 30 लाख ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लीक भय, BPSC में सनसनीखेज अनियमितता एवं तेजस्वी यादव जी द्वारा 3.50 लाख सृजित पदों पर भर्ती को लेकर, नकल माफियाओं का समंदर बना बिहार के निकम्मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस शहर के पानी टंकी चौक से कर्पूरी चौक होते हुए बीपी मंडल चौक पर पुतला दहन किया गया.

अनिता कुमारी जिला अध्यक्ष युवा राजद मधेपुरा ने कहा कि BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में लगातार जनता का हुजूम उमड़ रहा है. यह आंदोलन नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी है. बिहार में छात्रों का असंतोष बढ़ता जा रहा है, जब-जब यह असंतोष बढ़ता है तो पूरा देश प्रभावित होता है. एन.डी.ए. सरकार इस बात को जितनी जल्दी समझ ले उसी में भलाई है. अनिता ने कहा कि हमारी उपर्युक्त मुद्दों पर सरकार शीघ्र संज्ञान नहीं लेती है तो जनता के माकुल जबाव के लिए तैयार रहे नीतीश कुमार.

संजीव कुमार जिला प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में माफियाओं की बहार है. 12 साल में 10 पेपर लीक हो चुके हैं जिसका खमियाजा लाखों युवाओं को भुगतना पड़ा है, इसमें पूरी तरह से सरकारी तंत्र की संलिप्तता है. संजीव ने कहा कि छात्रों के सत्याग्रह आंदोलन को जमींदोज करने के लिए पुलिसिया दमन तथा शासन और प्रशासन के द्वारा झूठे मुकदमें किये जा रहे हैं जो लोकतंत्रात्रिक व्यवस्था को कुचलने का काम कर रही है. जबतक 70वीं BPSC की पुर्नपरीक्षा नहीं होती तब तक हम रुकेंगे नहीं झुकेगें नहीं.

वहीं निशांत यादव NSUI जिला अध्यक्ष एवं निखिल यादव जिला अध्यक्ष छात्र राजद ने कहा कि एक तो बिहार में समय पर परीक्षा नहीं होती है और यदि परीक्षा होती भी है तो उसका पेपर लीक हो जाता है, सरकारी तंत्र पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुका है. रूपये दो नौकरी लो की नीती के आगे नीतीश नतमस्तक. जन अदालत के फैसले को भुगतने को तैयार रहे नीतीश सरकार.

राजदीप कुमार जिला अध्यक्ष SFI एवं मनीष यादव जिला संयोजक ने कहा कि महागठबंधन सरकार रहते हुए तेजस्वी यादव 03 लाख 50 हजार पदों की रिक्तियां की थी, इस दिशा में अभी तक डबल इंजन निकम्मी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जबकि बेरोजगार पलायन को बेबस और लाचार है. राज्य के प्रति सरकार की संवेदनहीनता जनता के सामने है.

स्टालीन यादव जिला सचिव AISF एवं पावेल जिला सचिव आईसा ने कहा कि बिहार में नौकरी और रोजगार के प्रति यह सरकार गंभीर नहीं है. नफरत फैलाने वाली शक्तिया कहीं न कहीं नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर रही है. इससे जनाक्रोश चरम पर है. परिणाम भुगतने को तैयार रहे सरकार. 

शंभु क्रांति राष्ट्रीय परिषद सदस्य ALYE एवं कृष्ण कुमार RYA जिला संयोजक ने कहा कि छात्र युवाओं के भविष्य के प्रति बेपरवाह है - नीतीश कुमार, नीतीश के हाथों राज्य की दुर्गति अब और बर्दाश्त नहीं. हत्या, भ्रष्टाचार का अड्डा बना है बिहार. नीतीश की विदाई करेगी जनता इस बार.

विनीता भारती प्रदेश उपाध्यक्ष महिला राजद ने कहा कि सरे आम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचला जा रहा है, राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है बीपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा से खिलवाड़ किया जाता है और नीतीश कुमार अफसरों के गुलाम बन बैठे हैं. जनता माफ नहीं करने वाली.

कार्यक्रम के सहभागी :-

मंजेश यादव प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद‌, राजनंदन यादव प्रखंड अध्यक्ष, सोनू कुमार जिला सचिव NSUI, अमित आनंद छात्र राजद, ऋषिकेश विवेक जिला उपाध्यक्ष युवा राजद, अमलेश कुमार प्रखंड अध्यक्ष, ज्योतिष यादव जिला सचिव, रामसेठ कुमार प्रखंड अध्यक्ष, छात्र राजद, चंदन कुमार जिला महासचिव युवा राजद मधेपुरा, सिन्टु कुमार जिला सचिव युवा राजद, जितेन्द्र कुमार जिला उपाध्यक्ष NSUI, AISF के मदन कुमार, प्रेमदीप कुमार, नितीश कुमार छात्र राजद सुमन भारती NSUI, प्रिंस प्रभाकर, राजीव कुमार जिला उपाध्यक्ष AISA, सियू कुमार, रंजीत कुमार, नीतिश कुमार, संजीत कुमार, रंधीर कुमार, अंशु पासवान, सोनू कुमार, शिवशंकर कुमार, राजकिशोर कुमार, अमलेश कुमार, विजय सादा, आशीष कुमार, गुलाबचन्द कुमार, पंकज कुमार, संजीत कु० यादव, रामसेठ कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

"नकल माफिया का समंदर बने बिहार में नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी है यह आंदोलन": अनिता "नकल माफिया का समंदर बने बिहार में नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी है यह आंदोलन": अनिता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.