बिहारीगंज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खो कर 139 रन बनाया। अररिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम कुमार को मिला जिन्होंने 4 ओवर में एक मेडन 8 रन देकर 3 विकेट लिया।
मैच के प्रयोजक सीमा कुमारी प्रखंड प्रमुख बिहारीगंज,सह प्रयोजक कारी स्वर्णकार,ओमप्रकाश स्वर्णकार, विजय कुमार मेहता पूर्व मुखिया लक्षमीपुर लालचंद थे। मौके पर मंजेश कुमार, हरदैव पौद्धार, सुभाष जायसवाल,ठाकुर रविन्द्रनाथ (वार्ड पार्षद), यूथ क्लब के मुख्य संरक्षक जसीम खान, संरक्षक प्रभाषचन्द्र भास्कर, संजय जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, शिवराज राणा, मोतीलाल मंडल, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर उर्फ तुफानी भगत, आशुतोष उर्फ विक्की, बादल सिंह, अमित कुमार उर्फ ललटू,निक्कू सिंह, दिलीप रजक, सुल्तान आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: