मामले में विशेष जानकारी देते हुए के पी महाविद्यालय के इग्नू समन्वक प्रो. महेंद्र मंडल ने बताया कि इग्नू क्षेत्री सहरसा अन्तर्गत 17 परीक्षा केंद्र में के.पी. कॉलेज मुरलीगंज-86005 को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन मोड के परीक्षार्थी हेतु क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा में परीक्षा केन्द्र-8600 बनाया गया है. उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग पठ्यक्रमों के 4618 बैठकों हेतु परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में भाग लेनेवाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा में इग्नू की वेबसाईट www.ignou.ac.in डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र (हॉल टिकट) एवं इग्नू द्वारा जारी शिक्षार्थी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ अवश्य रखेंगे, अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. डाउनलोड किए हुए प्रवेश पत्र के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढेंगे एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, लेख अथवा अन्य सामग्री जिससे नकल/कदाचार की मंशा प्रतीत होती है के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दण्ड के भागी होंगे.
.jpg)
No comments: