ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने से चूकी बीएनएमयू

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की पुरुष कबड्डी टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। पहले मैच में उसने छत्तीसगढ़ के संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा (अंबिकापुर) को 5 पॉइंट्स से पराजित किया। मैच पहले 31-31 से टाई हो गया फिर 5 रेड्स में बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की टीम ने जोर लगाते हुए 11-6 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में उसने पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी को 47- 23 के भारी अंतर से पराजित किया। तीसरे मैच में उसने झारखण्ड की विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग को 42- 41 के अंतर से पराजित किया। चौथे मैच में उसने उड़ीसा की बरहामपुर विश्वविद्यालय, ब्रह्मपुर को 35 - 23 के अंतर से पराजित किया। 

चार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुँची भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी का मुकाबला मेजबान जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से हुआ। इस मैच में बीएन मंडल यूनिवर्सिटी को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बीएन मंडल यूनिवर्सिटी का सेमीफाइनल के साथ-साथ पहली बार ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने का सपना भी टूट गया। 

इस साल बिहार की सिर्फ दो यूनिवर्सिटी, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा और ललित नारायण मिश्रा मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। गौरतलब है कि ईस्ट जोन प्रतियोगिता में बिहार के अलावा मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, आसाम, मेघालय, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्किम और झारखण्ड की एक सौ से ज्यादा यूनिवर्सिटी हिस्सा लेती है।

(नि. सं.)

ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने से चूकी बीएनएमयू ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने से चूकी बीएनएमयू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 08, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.