जिलाधिकारी, मधेपुरा ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी बालक अंडर-17 प्रतियोगिता, 2024 के आयोजन का मौका इस जिले को मिला है। इस बड़े आयोजन के सफल एवं सुखद आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर प्रशासन के सभी विभागों से पदाधिकारी/कर्मी खेल शिक्षक आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मधेपुरा जिला का कबड्डी के क्षेत्र में इतिहास पुराना रहा है। मधेपुरा में पूर्व में 2006 से लेकर अभी तक कुछ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मधेपुरा जिले के कुछ प्रतिभावान कबड्डी के खिलाड़ियों के द्वारा सनोज कुमार, रेजी कुमारी, सोनी कुमारी द्वारा इंडिया टीम में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है।
2023 में कबड्डी से खेलो इंडिया यूथ गेम में बिहार का प्रतिनिधित्व मध्य प्रदेश की भोपाल में किया। वहीं कबड्डी के क्षेत्र में बालिका वर्ग में सुनिति कुमारी ने 2018-19 में असम में आयोजित खेलों इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया।
जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा कबड्डी खेल को बढ़ावा देने एवं उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने हेतु खेलो इंडिया कबड्डी स्मॉल सेंटर का शुरूआत बी0पी0मंडल इंडोर स्टेडियम, मधेपुरा में नवम्बर, 2023 में किया गया है, जहाँ खिलाड़ियों को गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिला के पदाधिकारियो/कर्मियों तथा मधेपुरा जिला एवं अन्य जिला के खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा खेल को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस दिशा में खेल विभाग प्रयासरत एवं अग्रसर है। सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु पंचायत स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कबड्डी हमारा राजकीय खेल है। इसे बढ़ावा देना हमलोग की जिम्मेवारी है। अंत में माननीय उपाध्यक्ष, बिहार विधान सभा द्वारा मधेपुरा एवं अन्य जिला के खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामना दी गई तथा खेल को खेल भावना से खेलने को कहा गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा श्री संदीप सिंह, सहायक समाहर्त्ता, मधेपुरा कृतिका मिश्रा, उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता, वि0जां श्री शिशिर मिश्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधेपुरा श्री संतोष कुमार, खेल उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, मधेपुरा निकिता, जिला परिषद अध्यक्षा/उपाध्यक्ष, मधेपुरा, मुख्य पार्षद/उप मुख्य पार्षद, मधेपुरा नगर परिषद के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।
No comments: